Skip to main content

पॉडकास्ट क्या है? What is a PODCAST?


पॉडकास्ट क्या है?  What is a PODCAST?


पॉडकास्ट अब हर जगह हैं। यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोग लगातार नए पॉडकास्ट लॉन्च कर रहे हैं, नए पॉडकास्ट सुन रहे हैं, और पॉडकास्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं। लेकिन, आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह "पॉडकास्ट क्या है?"

पॉडकास्ट क्या है?, यह जानने से पहले आइए जानते है "पॉडकास्ट" को, जी हाँ पॉडकास्ट जो मुख्यतः दो शब्दों से मिलकर बना है। 

पहला शब्द "पॉड(POD)" जो कि "apple" के i-Pod डिजिटल मीडिया प्लेयर; से लिया गया है, और दूसरा शब्द "कास्ट(CAST)" जो कि रेडियो ब्रॉडकास्ट; से लिया गया है। इन दोनों शब्दो को आपस मे जोड़कर पॉडकास्ट बना है ।

पॉडकास्ट क्या है? What is a PODCAST?


पॉडकास्ट, अर्थात ऐसा डिजिटल कंटेंट जो कि इंटरनेट पर ऑन-डिमांड डिजिटल ऑडियो फाइलों की एक श्रृंखला(series) है, जो किसी विशेष टॉपिक या विषय पर मनोरंजन या कोई जानकारी जो कि सिर्फ ऑडियो फार्म में हो, जिसे कंप्यूटर, टेबलेट या मोबाइल के माध्यम से ऑनलाईन सुना जा सकता है, तथा डाउनलोड भी किया जा सकता है ताकि किसी भी समय सुना जा सके। 

"पॉडकास्टिंग" शब्द जो कि सबसे  पहले बीबीसी के पत्रकार "बेन हेमेरस्लै" द्वारा सुझाया गया था, जिन्होंने अखबार "गार्जियन" के लिए एक आर्टिकल की शुरुआत करते हुए फरवरी 2004 में इसका आविष्कार किया था यह शब्द पहली बार सितंबर 2004 में ऑडियोब्लॉगिंग कम्यूनिटी में इस्तेमाल किया गया था, जब "डैनी ग्रेगोइरे" ने इसे iPodder-dev मेलिंग लिस्ट में एक मैसेज के रूप में पेश किया, जहाँ से इसे "एडम करी" ने अपनाया था

आज पॉडकास्ट कई सारी कैटेगरी मेे इंटरनेट पर मौजूद है। 

पॉडकास्ट का सबसे बढ़िया फायदा यह है कि इसे आप किसी भी समय सुन सकते है, चाहे आप कार चला रहे हो, आप gym में कसरत कर रहे हो या घर पर कोई काम कर रहे हो। आप पॉडकास्ट पर अपनी पसंद का कंटेंट कभि भि सुन सकते है।

 

पॉडकास्ट के प्रकार  Types Of PODCAST 


वेसे तो पॉडकास्ट कई कैटेगरी में उपलब्ध है। पर इसके मुख्य तीन रूप या प्रकार होते है।   

● THE INTERVIEW PODCAST;
● THE SOLO PODCAST;
● THE MULTI-HOST PODCAST;


1.THE INTERVIEW PODCAST:- इस प्रकार के पॉडकास्ट के हर एपिसोड में एक या एक से अधिक मेजबान(host), किसी मेहमान(guest) का साक्षातकार(interview) लेेते है। इस तरह के पॉडकास्ट को काफी पसन्द किया जाता है।

2.THE SOLO PODCAST:- इस तरह के पॉडकास्ट में सिर्फ एक ही वक्ता(host), होता हैं। जोकि किसी भी विषय या जिस केटेगरी से सम्बंधित पॉडकास्ट चैनेल होता है, उस विषय से जुड़ी जानकारी आपको प्रदान करता है।

3.THE MULTI-HOST PODCAST:- पॉडकास्ट के इस रूप में दो या दो से अधिक वक्ता(host) होते है। यह solo Podcast से कई ज्यादा पसंद किया जाता है । क्योंकि इस पॉडकास्ट में श्रोताओं को, वक्ताओ द्वारा अलग-अलग विषय पर राय और सुझाव दिए जाते है। जिससे श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन होता है। 


पॉडकास्ट, सीज़न और एपिसोड 


अधिकतर पॉडकास्ट, भी T.V. शौ की तरह ही बनाये जाते है। पॉडकास्ट एक शौ की तरह ही है, जिसके अंदर कई सारे एपिसोड्स बनाये जाते है। तथा इन सभी एपिसोड्स को एक साथ क्रम से जमाने पर यह एक सीजन का रूप ले लेता है। 
तो इस प्रकार एक पॉडकास्ट के अंदर कई सारे सीज़न और उसके अंदर बहुत से एपिसोड्स हो सकते है। 


पॉडकास्ट का प्रोडक्शन Production of PODCAST 


एक पॉडकास्ट निर्माता एक वेब फ़ीड के रूप में सर्वर पर फाइलों की एक विशेष सूची रखता है जिसे कोई भी इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकता है 

श्रोता या दर्शक कंप्यूटर, मोबाइल या मीडिया प्लेयर पर विशेष क्लाइंट एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग करता है, जिसे पोडकेचर के रूप में जाना जाता है, जो इस वेब फ़ीड तक पहुंचता है, इसे अपडेट के लिए चेक करता है, और श्रृंखला(series) में किसी भी नई फ़ाइलों को डाउनलोड करता है। 

इस प्रक्रिया को स्वचालित रूप से नई फ़ाइलों को डाउनलोड करने के लिए स्वचालित किया जा सकता है, इसलिए यह ग्राहकों को ऐसा लग सकता है जैसे कि पॉडकास्टरों ने उन्हें नए एपिसोड प्रसारित किया है। 

अब सभी फ़ाइल ऑटोमेटिक उपयोग कर्ता के डिवाइस पर स्टोर हो जाती है, जिसे श्रोता कभी भी सुन सकता है।

कई अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन हैं जो लोगों को पॉडकास्ट की सदस्यता लेने के बाद सुनने की अनुमति देते हैं। इनमें से कई एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को पॉडकास्ट डाउनलोड करने या ऑनलाइन ऑन डिमांड पर स्ट्रीम करने की अनुमति देते हैं। जिसे बिना डाऊनलोड किये बगैर सुना जा सकता है। 

पॉडकास्ट का इतिहास history of PODCAST 


वैसे तो पॉडकास्ट का इतिहास काफी पुराना है, पर इसकी वास्तविक शुरुआत सन 2004 से हुई, जब "एडम करी (पूर्व एमटीवी वीडियो जॉकी)" और सॉफ्टवेयर डेवलपर "डेव विनर" ने एक प्रोग्राम को आइपॉडडर(iPodder) के रूप में कोडित किया, जिसने उन्हें अपने आईपॉड(iPod) के लिए इंटरनेट रेडियो प्रसारण को डाउनलोड करने में सक्षम बनाया।

इसके बाद एडम करी ने अपना पहला पॉडकास्ट "द डेली सोर्स कोड(the daily source code)" शुरू किया, जो इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय पॉडकास्ट में से एक था।

सन 2005 में बड़ी कंपनियों ने इस अवसर को पहचानना शुरू कर दिया था - ऐप्पल अपने आईट्यून्स 4.9 के साथ आगे बढ़ता जा रहा था। उसने अपने आईट्यून्स 4.9 के लिए पॉडकास्ट के लिए मूल समर्थन के साथ पहला अपडेट दिया था। और ठीक  उसी वर्ष, जॉर्ज डब्ल्यू बुश ऐसे पहले राष्ट्रपति बने, जिनका साप्ताहिक भाषण पॉडकास्ट पर दिया गया।

तथा सन 2005 वह वर्ष भी है जिसमें न्यू ऑक्सफोर्ड अमेरिकन डिक्शनरी द्वारा "पॉडकास्ट" को "वर्ड ऑफ द ईयर" घोषित किया गया था।

सन 2006 में एक सार्वजनिक भाषण के दौरान, स्टीव जॉब्स ने अपने सॉफ्टवेयर गैराजबैंड का उपयोग करके पॉडकास्ट बनाने का प्रदर्शन किया। यह सभी प्रतियोगियों के लिए एक संकेत था कि इस अवसर को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उस समय पॉडकास्ट की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही थी। 

रिकी गेरवाइस के पहले महीने में 2.5 लाख से अधिक एपिसोड्स डाउनलोड किए गए, जो कि पॉडकास्ट के लिए रिकी गेरवाइस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था।

पॉडकास्ट कुछ वर्षों में तेजी से आगे बढ़ा और एडम कैरोल सबसे अधिक डाउनलोड किए गए पॉडकास्ट के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बन गये। वह केवल मार्च 2009 और मार्च 2011 के बीच 59 मिलियन युनिक डाउनलोड प्राप्त करने में सफल रहे।

2013 तक पॉडकास्ट की डिमांड बढ़ती रही, इसी बीच Apple ने 1 बिलियन पॉडकास्ट ग्राहकों की घोषणा की। यह वह वर्ष भी था जिसमें व्यक्तिगत ऑडियो "पेटेंट ट्रोल" ने रॉयल्टी के लिए कई उच्च प्रोफ़ाइल पॉडकास्टरों पर मुकदमा दायर किया था, उनका दावा था कि 2009 के बाद से पॉडकास्टिंग पर उनका पेटेंट था। इसे 2017 में शासन द्वारा ख़ारिज कर दिया गया था, जब अदालत ने फैसला सुनाया, कि वास्तव में उन्होंने इसका आविष्कार नहीं किया था।

आज पॉडकास्टिंग इन्टरनेट पर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ प्लेटफार्म है। प्रतिदिन कई सारे नए पॉडकास्ट चैनेल बनते चले जा रहे है। यह बताना मुश्किल है कि वास्तव में कितने लोग उन्हें सुनते हैं। एक सर्वे के डेटा के अनुसार लगभग 200 मिलियन से अधिक लोग पॉडकास्ट एपिसोड्स रेगुलर सुनते है, जिसमे पूरे अमेरिका में 75% लोग पॉडकास्ट पर मनोरंजन करते हुए अपना समय गुजारते है।

Comments

  1. Best Places To Bet On Boxing - Mapyro
    Where To Bet On Boxing. It's a sports betting event in which you dental implants bet on the outcome sol.edu.kg of a https://septcasino.com/review/merit-casino/ game. In the boxing world, worrione each 출장마사지 player must decide if or not to

    ReplyDelete
  2. The legal situation has solely somewhat lowered the variety of out there fee strategies. Even at that, there are nonetheless choices that players can use to get their funds throughout. Prepaid vouchers from local companies are a preferred option, but some of the proven reliable strategies is direct financial institution switch. The on-line 바카라사이트 casino provides players with their account at one of the local banking institutions in the country, and players can easily go to the counter of their chosen financial institution and deposit funds to the given account.

    ReplyDelete

Post a Comment